UTTARAKHAND JUDICIAL SERVICE CIVIL JUDGE (JUNIOR DIVISION) EXAM || DEMO MCQs


UTTARAKHAND_JUDICIAL_SERVICE_CIVIL_JUDGE_JUNIOR_DIVISION_EXAM



01. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश को बर्खास्त किया जा सकता है?  

(a) सुरक्षा परिषद द्वारा 

(e) सुरक्षा परिषद् की सिफारिश पर महासभा द्वारा 

(c) न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की सर्वसम्मत राय द्वारा 

(d) महासभा के सर्वसम्मति निर्णय से 



01. Judge of the International Court of Justice can be dismissed?

(a) Security Council

(e) By the General Assembly on the recommendation of the Security Council

(c) By the unanimous opinion of the other judges of the court

(d) By unanimous decision of the General Assembly



02. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का प्रथम स्रोत है?  

(a) प्रधाएं 

(b) अभिसमय 

(c) भाष्यकारों के मत 

(d) पूर्व निर्णय 



02. The first source of International Court of Justice is?

(a) Pradhas

(b) Convention

(c) Commentators' opinion 

(d) Prior judgment



03. संयुक्त राष्ट्र के किस मुख्य अंग की सदस्य संख्या संयुक्त राष्ट्र चार्टर में संशोधन करके दो बार बढ़ाई गई? 

(a) अन्ताराष्ट्रीय न्यायालय 

(b) सुरक्षा परिषद् 

(c) न्यासिता परिषद 

(d) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद 



03. The membership of which main organ of the United Nations was increased twice by amending the United Nations Charter?

(a) International Court of Justice

(b) Security Council

(c) Trusteeship Council

(d) Economic and Social Council



04. हमारे संविधान की उद्देशिका में पद भारतीय गणतन्त्र का सन्दर्भ है 

(a) एक सम्मम व समाजबादी गणतन्त्र 

(b) एक सम्प्रभु समाजवादी एवं धर्म निरपेक्ष गणतन्त्र से 

(c) एक समाजवादी व धर्मनिरपेक्षा गणतन्त्र से 

(d) एक सम्प्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणतन्त्र से 



04. The term in the Preamble of our Constitution refers to the Republic of India

(a) A Sammam and Socialist Republic

(b) A sovereign socialist and secular republic

(c) A socialist and secular republic

(d) A sovereign socialist secular, democratic republic



05. एस.आर. बोमई बनाम भारत संघ के निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार भारत का संविधान 

(a) संघात्मक है 

(b) अद्धसंघात्मक है 

(c) संस्था है 

(d) संसद है 



05. S.R. Constitution of India as per Supreme Court in the decision of Bomai Vs Union of India

(a) Is federal

(b) Is quasi-federal

(c) Is an institution

(d) Parliament is



06. किस वाद में यह कहा गया कि समान कार्य के लिए समान वेतन का सिद्धान्त दैनिक वेतन के आधार पर नियोजित आकस्मिक कर्मकारों को भी लागू होता है?  

(a) धीरेन्द्र चमोली बनाम उत्तर प्रदेश राज्य 

(b) चरन लाल साटू बनाम भारत संप 

(c) डॉ. आर. के. लक्ष्मण वनाम तमिलनाडु राज्य 

(d) डॉ दीपक सिवाल बनाम पंजाब विश्वविद्यालय 



06. In which case it was said that the principle of equal pay for equal work is also applicable to casual workers employed on daily wage basis?

(a) Pirendra Chamoli vs State of Uttar Pradesh

(b) Charan Lal Satu Vs Bharat Samp

(c) Dr. R. Of. Lakshmana Vanam Tamil Nadu State

(d) Dr. Deepak Siwal Vs. Panjab University



07. अनुच्छेद 15(5) किस संवैधानिक संशोधन से जोड़ा गया ? 

(a) प्रथम 

(b) सातवें 

(c) बावनी 

(d) तिरानवे



07. Article 15(5) was added by which constitutional amendment?

(a) First

(b) Seventh 

(c) Fifty-two 

(d) Ninety-three



08. भारत के संविधान का अनुच्छेद 243ZE किससे सम्बन्धित हैं? 

(a) नगरपालिका 

(b) जिला योजना समिति 

(c) महानगर योजना समिति 

(d) वित्त आयोग 



08. Article 243ZE of the Constitution of India is related to?

(a) Municipality

(b) District Planning Committee

(c) Metropolitan Planning Committee

(d) Finance Commission



09. प्रशासनिक न्यायाधिकरण के लिए प्रावधान भारत के संविधान में कौनसे संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 42वां संशोधन 

(b) 44वां संशोधन  

(c) 36वां संशोधन 

(d) 76वां संशोधन  



09. Provision for Administrative Tribunal was added to the Constitution of India by which amendment?

(a) 42nd Amendment

(b) 44th Amendment

(c) 36th Amendment

(d) 76th Amendment



10. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते किस पर प्रभारित किए जा सकते हैं? 

(a) गृह मंत्रालय पर 

(b) विधि मंत्रालय पर 

(c) भारत की आकस्मिक निधि पर 

(d) भारत की संचित निधि पर 



10. On what can the salary and allowances of the judges of the Supreme Court be charged?

(a) Ministry of Home Affairs

(b) Ministry of Law

(c) Contingency Fund of India

(d) Consolidated Fund of India



11. भारतीय दण्ड संहिता में निम्नलिखित में से कौनसी धारा विधि की भूल क्षम्य नहीं है, सिद्धान्त को समाविष्ट करती है?  

(a) धारा-77 

(b) धारा-78 

(c) धारा-79 

(d) धारा-80 



11. Which one of the following sections in the Indian Penal Code incorporates the principle that error of law is not pardonable?

(a) Section-77

(b) Section-78

(c) Section-79

(d) Section-80



12. निम्नलिखित में से कौनसा वाद आवश्यकता के आधार पर प्रतिरक्षा से सम्बन्धित है?  

(a) डी.पी.पी. बनाम बिवर्ड 

(b) आर बनाम डडले एण्ड स्टीफन 

(c) आर बनाम लिपमैन 

(d) मैकनाटन का वाद  



12. Which of the following suits is related to defense on the ground of necessity?

(a) D..P. P vs beward

(b) R vs. Dudley and Stephen

(c) R vs. Lippmann

(d) McNaughton's case



13. निम्नलिखित में से किस अपराध में न्यूनतम पाँच सदस्यों की आवश्यकता होती है? 

(a) विधि विरुद्ध जमाव में 

(b) दंगा में 

(c) लूट में 

(d) छल में 



13. Which of the following offenses requires a minimum of five members?

(a) Unlawful assembly

(b) In a riot

(c) In robbery

(d) In deceit



14. यह सूत्र कि लिखित दस्तावेजों को लिखित द्वारा ही साबित किया जाएगा, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है? 

(a) धारा-87 

(b) धारा-91 

(c) धारा-121 

(d) धारा-139 



14. In which section of the Indian Evidence Act the formula that written documents will be proved by writing only?

(a) Section-87

(b) Section-91

(c) Section-121

(d) Section-139



15. एक अधिकार जो बिना किसी अपवाद के वैध है, कहलाता है- 

(a) आत्यन्तिक अधिकार 

(b) उपचारी अधिकार 

(c) पूर्ण अधिकार 

(d) वैयक्तिक अधिकार 



15. A right which is valid without exception. is called

(a) Absolute right

(b) Remedial Rights

(c) Absolute right

(d) Individual rights



16. संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा हेतु सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1914 

(b) 1945 

(c) 1946

(d) 1947 



16. In which year did the San Francisco Conference for the Declaration of the United Nations take place?

(a) 1914

(b) 1945

(c) 1946

(d) 1947



17. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से किसी राज्य का निष्कासन कर सकता है? 

(a) सुरक्षा परिषद 

(b) माहसचिव 

(c) महासभा 

(d) सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर महासभा  



17. Who among the following can expel a state from the membership of the United Nations?

(a) Security Council

(b) Secretary General

(c) General Assembly

(d) General Assembly on the recommendation of the Security Council



18. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् एक सहायक निकाय है 

(a) सुरक्षा परिषद का 

(b) अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का 

(c) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् 

(d) महासभा 



18. United Nations Human Rights Council is a subsidiary body of

(a) Security Council

(b) International Criminal Court

(c) Economic and Social Council

(d) General Assembly



19. शान्ति के लिए एकता का प्रस्ताव, किसके द्वारा पारित किया गया हैं?  

(a) सुरक्षा परिषद 

(b) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् 

(c) न्यासिता परिषद 

(d) महासभा 



19. The resolution of unity for peace has been passed by?

(a) Security Council

(b) Economic and Social Council

(c) Trusteeship Council

(d) General Assembly



20. सुरक्षा परिषद के संगठन सम्बन्धी उपबन्ध संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं? 

(a) अनुच्छेद 24 

(b) अनुच्छेद 33 

(c) अनुच्छेद 23 

(d) अनुच्छेद 43 



20. In which article of the United Nations Charter are the provisions relating to the organization of the Security Council?

(a) Article 24

(b) Article 33

(c) Article 23

(d) Article 43



21. संयुक्त राष्ट्र चार्टर में उपबन्धित आत्म रक्षा का अधिकार निम्नलिखित में से किसके निर्णय के अधीन है? 

(a) महासभा 

(b) सुरक्षा परिषद 

(c) सचिवालय 

(d) महासचिव 



21. The right of self-defense provided in the United Nations Charter is subject to the decision of which of the following?

(a) General Assembly

(b) Security Council

(c) Secretariat

(d) General Secretary



22. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की कौनसी धारा मौखिक आन्तरण से सम्बन्धित है? 

(a) धारा-8 

(b) धारा-9 

(c) धारा-10 

(d) धारा-11 



22. Which section of the Transfer of Property Act deals with oral transfer?

(a) Section-8

(b) Section-9

(c) Section-10

(d) Section-11



23. दान के लिए सम्पत्ति में सम्मिलित है - 

(a) केवल चल सम्पत्ति 

(b) केवल अचल सम्पत्ति 

(c) चल एवं अचल सम्पत्ति 

(d) कृषि सम्पत्ति 



23. Property for charity includes-

(a) Movable property only

(b) Only immovable property

(c) Movable and immovable property

(d) Agricultural property



24. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा-2 के अधीन शब्द डिक्री के अन्तर्गत निम्न लिखित में से कौनसी बात आती है? 

(a) चूक के कारण वाद खारिज करने का आदेश 

(b) वाद-पत्र अस्वीकृत करने वाला आदेश 

(c) ऐसा कोई न्यायिक निर्णय जिसकी अपील आदेश की अपील के रूप में हो सकती है 

(d) सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 47 के अधीन प्रश्न का अवधारण 



24. Which of the following is covered under the word decree under section 2 of the Code of Civil Procedure?

(a) Order of dismissal of suit by reason of default

(b) Order rejecting plaint

(c) Any judicial decision which may be appealed by way of appeal from the order

(d) The determination of the question under section 47 of the Code of Civil Procedure



25. निर्णय का अर्थ है 

(a) न्यायालय के द्वारा दी गई डिक्री  

(b) न्यायालय के द्वारा दिया गया आदेश 

(c) डिक्री के आधारों पर न्यायालय द्वारा दिया गया संकथन

(d)डिक्री एवं आदेशों के आधार पर दिया गया संकथन 



25. Meaning of Judgment

(a) Decree made by the court

(b) Order made by the court

(c) A statement made by the court on the basis of the decree

(d) Statement given on the basis of decree and orders



26. भारतीय दण्ड संहिता के अधीन कारावास के रूप में न्यूनतम सजा है : 

(a) चौबीस घण्टे 

(b) 7 दिन 

(c) दो दिन 

(d) एक माह 



26. The minimum punishment by way of imprisonment under the Indian Penal Code is :

(a) Twenty four hours

(b) 7 days

(c) Two days

(d) One month



27. निम्नलिखित में से कौनसी सम्पत्ति डिक्री के निष्पादन में कुर्क की जा सकती है? 

(a) भावी भरण-पोषण का अधिकार 

(b) वचन-पत्र 

(c) लेखा पुस्तक (बही) 

(d) वैयक्तिक सेवा का अधिकार 



27. Which of the following property can be attached in execution of decree?

(a) Right to future maintenance

(b) Promissory note

(c) Book of Accounts (Book)

(d) Right to personal service



28. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-260 के अन्तर्गत किन अपराधों का संक्षिप्त विचारण नहीं किया जा सकता ? 

(a) 2 वर्ष से अधिक के कारावास का दण्डादेश 

(b) 1 वर्ष से अधिक के कारावास 

(c) 6 माह से अधिक के कारावास का दण्डादेश 

(d) 2 वर्ष के कारावास से दण्डनीय अपराध 



28. Which offenses cannot be tried briefly under Section-260 of the Code of Criminal Procedure?

(a) A sentence of imprisonment for more than two years

(b) Imprisonment for more than 1 year

(c) A sentence of imprisonment for more than 6 months

(d) An offense punishable with imprisonment for 2 years



29. साक्ष्य अधिनियम की धारा-63 सम्बन्धित है 

(a) प्राथमिक साक्ष्य 

(b) द्वितीयक साक्ष्य 

(c) दस्तावेज की अन्तर्वस्तु 

(d) न्यायिक अदेक्षा 



29. Section-63 of the Evidence Act deals with

(a) Primary evidence

(b) Secondary evidence

(c) Contents of the document

(d) Judicial superintendence



30. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन, शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए आरक्षण से सम्बन्धित है ? 

(a) 123वाँ 

(b) 101वाँ 

(c) 103वाँ 

(d) 102वाँ 



30. Which one of the following constitutional amendments is related to reservation for economically weaker section citizens in educational institutions?

(a) 123rd

(b) 101st

(c) 103rd

(d) 102nd



31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी है ? 

(a) अनुच्छेद 243A 

(b) अनुच्छेद 243B 

(c) अनुच्छेद 243C 

(d) अनुच्छेद 243D 



31. By which article of the Indian Constitution, reservation has been made for women in Panchayats?

(a) Article 243A

(b) Article 243B

(c) Article 243C

(d) Article 243D



32. दान के मामले में यदि आदाता की दान स्वीकार करने के पहले मृत्यु हो जाती है तो दान होगा : 

(a) विधिमान्य 

(b) शून्य 

(c) शून्यकरणीय 

(d) न्यायालय के निर्णय के अधीन 



32. In the case of charity, if the beneficiary dies before accepting the donation, the donation will be :

(a) Valid

(b) Zero

(c) Voidable

(d) Subject to the decision of the court



33. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 100 के अन्तर्गत, एक भार को : 

(a) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है तथा बन्धक की तरह साबित करना होगा। 

(b) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है और बन्धक की तरह साबित नहीं करना होगा। 

(c) अनुप्रमाणन की आवश्यकता नहीं है और बन्धक की तरह साबित नहीं किया जाना चाहिए । 

(d) बन्धक की तरह साबित नहीं करना होता है। 



33. Under section 100 of the Transfer of Property Act, to an encumbrance :

(a) Requires attestation and has to be proved like a mortgage.

(b) Requires attestation and does not have to be proved as a mortgage.

(c) Does not require attestation and should not be proved as a mortgage.

(d) Not to be proved as a mortgage.



34. निम्नलिखित तीन मामलों में से कौन सा अचल सम्पत्ति का पट्टा केवल पंजीकृत दस्तावेज द्वारा किया जा सकता है? 

(a) केवल वर्षानुवर्षी पट्टा 

(b) केवल एक वर्ष से अधिक किसी अवधि का पट्टा 

(c) केवल वार्षिक भाटक आरक्षित करने वाला पट्टा 

(d) उपरोक्त सभी 



34. In which of the following three cases the lease of immovable property can be done only by registered document?

(a) Year-round lease only

(b) A lease of any term exceeding one year only

(c) Lease reserving only annual rent

(d. All of the above



35. अनुयोज्य दावों के अन्तरण का प्रावधान सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में किया गया है - 

(a) धारा 130 में 

(b) धारा 122 में 

(c) धारा 127 में 

(d) धारा 128 में 



35. Provision for transfer of actionable claims has been made in the Transfer of Property Act -

(a) In section 130

(b) In section 122

(c) In section 127

(d) In section 128



36. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 58 में कितने तरह के बन्धक दिए गए हैं ? 

(a) 5 

(b) 6 

(c) 7 

(d) 8



36. How many types of mortgages are given in section 58 of the Transfer of Property Act?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8



37. यदि अभिवचन के संशोधन के आदेश में संशोधन करने हेतु समय सीमा नहीं दी गई है तो पक्षकार संशोधन कर सकते हैं: 

(a) 30 दिनों में 

(b) 15 दिनों में 

(c) 14 दिनों में 

(d) 7 दिनों में 



37. If the time limit for amending the order of amendment of pleading has not been given, the parties may amend:

(a) In 30 days

(b) In 15 days

(c) In 14 days

(d) In 7 days



38. जहाँ एक वाद सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश IX नियम 8 के अन्तर्गत पूर्णत: या आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है, वहाँ वादी 

(a) नया वाद ला सकता है । 

(b) नया वाद लाने से वर्जित रहेगा। 

(c) न्यायालय की अनुमति से नया वाद ला सकता है । 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं । 



38. Where a suit has been quashed wholly or in part under Order IX Rule 8 of the Code of Civil Procedure, the plaintiff

(a) Can bring a new suit.

(b) Will be barred from bringing a fresh suit.

(c) Can bring a fresh suit with the permission of the court.

(d) None of the above.



39. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ? 

(a) प्रापक की नियुक्ति से .. 

(b) अन्तराभिवाची वाद से 

(c) न्यायालय के बाहर विवादों के निपटारे से 

(d) आज्ञाप्ति के निष्पादन से 



39. Section 89 of the Code of Civil Procedure deals with which of the following?

(a) By appointment of the recipient.

(b) By interjection

(c) Settlement of disputes out of court

(d) Execution of the order



40. निर्णय' का अर्थ है 

(a) आज्ञाप्ति का भाग 

(b) न्यायाधीशों द्वारा आज्ञाप्ति या आदेश के आधारों पर किए गए कथन 

(c) अधिकारों का विनिश्चय 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 



40. 'Decision' means

(a) Part of the order

(b) Statements made by judges on the basis of orders or orders

(c) Decision of Rights

(d) None of the above



41. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्न में से किस आदेश की अपील नहीं होगी ? 

(a) धारा 35 क 

(b) धारा 35 ख 

(c) धारा 95 

(d) धारा 91 



41. Which of the following orders will not be appealed under the Code of Civil Procedure?

(a) Section 35A

(b) Section 35B

(c) Section 95

(d) Section 91



42. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा द्वितीयक साक्ष्य से सम्बन्धित है ? 

(a) धारा 60 

(b) धारा 62 

(c) धारा 63 

(d) धारा 65 



42. Which one of the following sections of the Indian Evidence Act deals with secondary evidence?

(a) Section 60

(b) Section 62

(c) Section 63

(d) Section 65



43. भारतीय साक्ष्य विधि कि निम्नलिखित किस धारा को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ? 

(a) धारा 29 

(b) धारा 35 

(c) धारा 39 

(d) धारा 40 



43. Which of the following section has been substituted by the Information Technology Act, 2000 of the Indian Law of Evidence?

(a) Section 29

(b) Section 35

(c) Section 39

(d) Section 40



44. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा केवल सिविल मामलों से सम्बन्धित है ? 

(a) धारा 19 

(b) धारा 20 

(c) धारा 21 

(d) धारा 23 



44. Which section of the Indian Evidence Act deals only with civil matters?

(a) Section 19

(b) Section 20

(c) Section 21

(d) Section 23



45. मुस्लिम विधि निम्नलिखित में से किस पर लागू नहीं होता है ? 

(a) दान पर 

(b) भरणपोषण पर 

(c) न्याय एवं न्यास सम्पत्तियों पर 

(d) कृषि भूमि का उत्तराधिकारी पर 



45. Muslim law does not apply to which of the following? 

(a) On charity

(b) On maintenance

(c) Justice and trust properties

(d) Succession of agricultural land



46. गोविन्द दयाल बनाम इनायतुल्लाह का वाद निम्नलिखित में से किस पर एक प्रमुख वाद है ? 

(a) वक्फ पर 

(b) शुफा पर 

(c) वसीयत पर 

(d) संरक्षता पर 



46. The case of Govind Dayal Vs. Inayatullah is a major issue on which of the following?

(a) Waqf

(b) On Shufa

(c) At will

(d) On protection



47. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की कौन सी धारा में स्थायी निर्वाह-व्यय एवं भरण-पोषण का प्रावधान किया गया है ? 

(a) धारा 24 में 

(b) धारा 26 में 

(c) धारा 25 में 

(d) धारा 27 में 



47. In which section of the Hindu Marriage Act, 1955, provision has been made for permanent living expenses and maintenance?

(a) In section 24

(b) In section 26

(c) In section 25

(d) In section 27



48. हिन्दू विवाह अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा में यह प्राविधानित है कि विवाह के एक वर्ष के अन्दर विवाह विच्छेद की याचिका दायर नहीं की जाएगी ? 

(a) धारा 14 के अनुसार 

(b) धारा 12 के अनुसार 

(c) धारा 13 के अनुसार 

(d) धारा 11 के अनुसार 



48. Which of the following section of the Hindu Marriage Act provides that a petition for divorce shall not be filed within one year of the marriage?

(a) As per section 14

(b) As per section 12

(c) As per section 13

(d) As per section 11



49. हिन्दू विवाह अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा शून्यकरणीय विवाह से सम्बन्धित है ? 

(a) धारा 10 

(b) धारा 13 

(c) धारा 8 

(d) धारा 12 



49. Which one of the following sections of the Hindu Marriage Act deals with voidable marriages?

(a) Section 10

(b) Section 13

(c) Section 8

(d) Section 12



50. संपत्ति की कुर्की के बारे में दावें एवं आपत्तियाँ का प्रावधान दंड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित किस धारा में किया गया है ? 

(a) धारा 84 में 

(b) धारा 85 में 

(c) धारा 86 में 

(d) धारा 87 में 



50. In which of the following section of the Code of Criminal Procedure the provision of claims and objections regarding attachment of property has been made?

(a) In section 84

(b) In section 85

(c) In section 86

(d) In section 87



51. आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दण्डनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दण्ड का प्रावधान किया गया है : 

(a) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 511 में 

(b) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 509 में 

(c) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 510 में 

(d) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 507 में 



51. Punishment for attempting to commit offenses punishable with imprisonment for life or with other imprisonment has been provided for:

(a) Section 511 of the Indian Penal Code

(b) Section 509 of the Indian Penal Code

(c) Section 510 of the Indian Penal Code

(d) Section 507 of the Indian Penal Code


Answer:- 



Comments

Popular posts from this blog

कानून के छात्रों के लिए मूट कोर्ट

पारा विधिक स्वयं सेवक

बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा || अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) || सामान्य ज्ञान हल प्रश्न-पत्र

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान खण्ड "अ"