बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा || अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) || सामान्य ज्ञान हल प्रश्न-पत्र
01. निम्नलिखित पुस्तकों में से किन्हीं दस लेखकों के नाम लिखिये?
(a) पावर्टी एण्ड ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(b) एयर पोर्ट
(c) मेघदूत
(d) विनय पत्रिका
(e) राजतरंगणी
(f) फ्रीडम एट मिडनाइट
(g) रोजेज इन दिसम्बर
(h) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
(i) गाँधी एण्ड स्टालिन
(j) मैन एण्ड सुपर मैन
(k) इण्डिका
(l) द ग्रेट ट्रेजडी
उत्तर-
पुस्तक लेखक
(a) पॉवर्ती एण्ड ब्रिटिश रूल इन इण्डिया दादाभाई नौरोजी
(b) एअर पोर्ट आर्थर हैली
(c) मेघदूत कालिदास
(d) विनय पत्रिका तुलसीदास
(e) राजतरंगणी कल्हण
(f) फ्रीडम एट मिडनाइट लैरी कालिंस तथा डोमिनिक लैपियर
(g) रोजेज इन दिसम्बर एम० सी० छागला
(h) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स हेराल्ड जे० लॉस्की
(i) गाँधी एण्ड स्टालिन लुई फिशर
(j) मैन एण्ड सुपर मैन जार्ज बर्नार्ड शॉ
(k) इण्डिका मेगस्थनीज
(1) द ग्रेट ट्रेजडी जेड० ए० भुट्टो
प्रश्न 2- निम्नलिखित ने किस खेल में नाम अर्जित किया, उस खेल का नाम दीजिये ।
(a) बी एस चंद्रशेखर
(b) के० डी० सिंह
(c) यूसुफ़ खान
(d) हरजिंदर सिंह
उत्तर-
खिलाड़ी खेल का नाम
(a) बी एस चंद्रशेखर क्रिकेट
(b) के० डी० सिंह हॉकी
(c) यूसुफ़ खान क्रिकेट
(d) हरजिंदर सिंह फुटबाल
प्रश्न 3- उस क्षेत्र और समय का उल्लेख कीजिए जिसमें निम्नलिखित व्यक्तियों ने अपना योगदान दिया?
(a) नागार्जुन
(b) मैथिलिशरण गुप्त
(c) अमीर खुसरो
(d) चरक
(e) विलियम हार्वे ।
उत्तर-
व्यक्तियों के नाम योगदान
(a) नागार्जुन चिकित्सा में योगदान
(b) मैथिलीशरण गुप्त साहित्य में योगदान
(c) अमीर खुसरो उर्दू कविता के जनक, अरबी, फारसी के विद्वान रहे।
(d) चरक चिकित्सा (आयुर्वेद)
(e) विलियम हार्वे रक्त परिसंचरण
प्रश्न 4- निम्नलिखित घटनाओं के तिथिक्रम का उल्लेख कीजिये?
(a) हर्ष की मृत्यु
(b) गुरुनानक का जन्म
(c) भारत में प्रथम रेललाइन की शुरुआत
(d) आर्य समाज की स्थापना
(e) नादिर शाह द्वारा भारत पर आक्रमण
(f) इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रान्ति ।
उत्तर-
घटना तिथि
(a) हर्ष की मृत्यु 647 ई०
(b) गुरुनानक का जन्म 1469 ई०
(c) भारत में प्रथम रेललाइन की शुरुआत 1853 ई०
(d) आर्य समाज की स्थापना 1875 ई०
(e) नादिर शाह द्वारा भारत पर आक्रमण 1738-39 ई०
(f) इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रान्ति अठारहवीं शताब्दी
प्रश्न 5- निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिए।
(a) L.I.C.
(b) D. Lit.
(c) Ibid
(d) F.R.C.P.
(e) Op. Cit
(f) F.H.
(g) C. & B.
(h) C.C.
(i) F.O.R.
उत्तर-
(a) L.I.C. Life Insurance Corporation.
(b) D. Lit. Doctor of Literature
(c) Ibid As above
(d) F.R.C.P. Fellow of Royal College of Physicians
(e) Op. Cit. Opera Citation
(f) F.H. Physically Handicapped
(g) C. & B. Cut and Bold
(h) C.C. County Council as Court
(i) F.O.R. Free on Rail.
प्रश्न 6- निम्नलिखित के उत्तर दीजिये ।
(a) वृक्षों से क्या लाभ है?
(b) परिवार नियोजन की मुख्य विधियाँ क्या हैं?
(c) हरित क्रान्ति का मुख्य कारक क्या है?
(d) प्रदूषण के मुख्य कारण क्या हैं?
उत्तर-
(a) वृक्षों से लाभ :-
वृक्ष मानव जीवन का मुख्य आधार है। वृक्ष मानव द्वारा उत्सर्जित CO2 का अवशोषण करके वायुमण्डल में 02 का निर्वहनीय स्तर बनाये रखते हैं तथा वृक्षों के और लाभों के अन्तर्गत मृदा अपरदन से बचाव, बाढ़ नियन्त्रण में संरक्षण, जीव-जन्तुओं के लिए खाद्य पदार्थों का उत्पाद और विभिन्न प्रकार की भौतिक वस्तुओं का निर्माण आदि लाभ हैं।
(b) परिवार नियोजन की मुख्य विधियां :-
देश में जनसंख्या एक अहम समस्या बनी हुई है। इसके अन्तर्गत परिवार नियोजन आवश्यक है। इसकी मुख्य विधियाँ - कंडोम का प्रयोग, पुरुष नसबन्दी, स्त्री नसबन्दी, महिला को कॉपर-टी लगवाना तथा गर्भ निरोधक गोलियों का प्रयोग करना आदि मुख्य विधियाँ हैं ।
(c) हरित क्रान्ति के मुख्य कारक :-
विश्व में हरित क्रान्ति के जनक नार्मन बोरलाग थे। सन् 1960- 70 के मध्य में मैक्सिको से लाये गये गेहूँ के उन्नत बीजों से भारतीय कृषि वैज्ञानिकों में मुख्य रूप से डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन ने संकरण द्वारा गेहूँ की अधिक उपज देने वाली नई-नई प्रजातियाँ विकास की। ऐसी स्थिति धान की प्रजातियों की भी रही। इसी कारण भारत में खाद्यान्नों में आत्म निर्भरता आयी।
(d) प्रदूषण के मुख्य कारण :-
प्रदूषण के मुख्य कारण कल-कारखानों की चिमनियों से निकले धुआँ, उद्योगों तथा औद्योगिक वाहितमल इत्यादि, वाहनों से निकले धुएँ, रेडियोधर्मी पदार्थों, कीटनाशक पदार्थों, हानिकारक वनस्पतियों तथा हवाई जहाज का शोर आदि भी प्रदूषण पैदा करते हैं।
प्रश्न 7- निम्नलिखित में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए।
(a) खादों के मुख्य तत्व क्या हैं?
(b) बीज अधिनियम के मुख्य प्रावधान क्या हैं?
(c) कृषि में प्रयोग होने वाली तीन कीटनाशकों के नाम लिखिये ।
(d) तीन शक्ति चालित कृषि उपकरणों के नाम लिखिए ।
उत्तर-
(a) खादों के मुख्य तत्व :-
उन सभी पदार्थों को खाद कहते हैं जो मृदा में उसकी उर्वरता शक्ति को बढ़ाने के लिये प्रयोग किये जाते हैं। खादों के मुख्य तत्व के अन्तर्गत, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम जिसे संक्षेप में N. P. K. कहते हैं आते हैं। इसके अतिरिक्त कैल्सियम, मैग्नीशियम, सल्फर, आयरन आदि भी अल्प में उपलब्ध रहते हैं ।
(b) बीज अधिनियम के मुख्य प्रावधान क्या हैं?
(b) बीज अधिनियम के मुख्य प्रावधान :-
केन्द्र सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने में बीजों के महत्व को बढ़ाने के लिए सन् 1963 ई० में राष्ट्रीय बीज निगम और 1969 ई० में भारतीय राज्य फार्म निगम की स्थापना किया। इसका दूसरा उद्देश्य विभिन्न फसलों के प्रभावित बीजों के उत्पादन एवं वितरण में सुधार लाना था।
(c) कृषि में प्रयोग होने वाली तीन कीटनाशकों के नाम लिखिये ।
(c) कृषि में प्रयोग होने वाले तीन कीटनाशकों के नाम-
(1) मैलाथियान,
(2) थायोडान,
(3) न्यूवान ।
(d) तीन शक्ति चालित कृषि उपकरणों के नाम लिखिए ।
(d) तीन शक्ति चालित कृषि उपकरणों के नाम-
(1) थ्रेसर,
(2) कल्टी वेटर,
(3) मिट्टी पलट हल ।
प्रश्न 8-
निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिये ।
(a) प्रेशर कुकर कैसे कार्य करता है?
(b) मानव शरीर गर्म और ठण्डे मौसम में एक नियत तापमान कैसे बनाये रखता है?
(c) रेफ्रिजरेटर कैसे कार्य करता है?
(d) परिमेय संख्या क्या है?
(e) वोल्ट और वॉट में क्या अन्तर है?
(f) जल की कठोरता के क्या कारण हैं?
उत्तर-
(a) प्रेशर कुकर का कार्य :-
प्रेशर कुकर सामान्यतः ताप - दाब सम्बन्ध के सिद्धान्त पर कार्य करता है। जिसमें दाब बढ़ने पर जल का क्वथनांक शीघ्र ही बढ़ जाता है जिससे दाल जल्दी उबलने लगता है। अतः खाना जल्दी पक जाता है।
उत्तर-
(b) मानव शरीर गर्म और ठण्डे मौसम में एक नियत तापमान का बनना :-
मानव के शरीर में ताप (गर्मी) भोजन से मिलता है। जो खाना खाते समय वह शरीर में ऑक्सीकरण की क्रिया द्वारा ऊष्मीय ऊर्जा में बदल जाता है। भोजन से पैदा हुई ऊर्जा के द्वारा ही शरीर सभी कार्य करती है। एक सामान्य मनुष्य के शरीर में लगभग 2500 कैलोरी ऊर्जा प्रतिदिन पैदा होती है। इसी ऊर्जा से शरीर द्वारा विभिन्न कार्य होते हैं और शरीर गर्म भी रहता है।
उत्तर-
(c) रेफ्रिजरेटर का कार्य :-
रेफ्रिजरेटर में शीतलक कुण्डलियां लगी होती हैं जिसमें ऊपर की वायु शीतल के सम्पर्क में आकर ठण्डी हो जाती है और वह भारी होने के कारण नीचे चली जाती है तथा नीचे की गर्म वायु हल्की होने के कारण ऊपर आ जाती है। इस तरह वायु में सम्वहन धारायें बन जाती हैं तथा पूरा स्थान ठण्डा रहता है।
उत्तर-
(d) वोल्ट और वॉट में अन्तर :-
वैद्युत परिपथ में, एकांक आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किये गए कार्य को उन बिन्दुओं को बीच वोल्ट कहते हैं, जब कि यदि 1 जूल कार्य 1 सेकेण्ड में किया जाए तो कारक की सामर्थ्य 1 वाट होगी।
उत्तर-
(e) जल की कठोरता के कारण :-
जल की कठोरता दो प्रकार की होती है-
(i) अस्थायी कठोरता - यह कठोरता जल में विलेय कैल्सियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट लवणों के होने के कारण होती है।
(ii) स्थायी कठोरता - इस कठोरता में विलेय कैल्सियम और मैग्नीशियम के सल्फेट व क्लोराइड के घुले रहने के कारण होती है।
प्रश्न 9 – निम्नलिखित में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए-
(a) सन्तुलित आहार क्या है?
(b) हार्मोन्स क्या है?
(c) हमारे आहार में खनिजों का महत्व बताइये?
(a) सन्तुलित आहार क्या है?
(a) सन्तुलित आहार :-
एक सामान्य मानव को प्रतिदिन 2500 कैलोरी से 2800 कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है। उसकी यह आवश्यकता संतुलित आहार से ही पूरा होती है । सन्तुलित आहार के अन्तर्गत निश्चित अनुपात में विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन्स तथा अन्य खनिज लवण आते हैं।
(b) हार्मोन्स क्या है?
(b) हार्मोन्स :-
हार्मोन्स एंजाइम होते हैं, जो अन्तःस्रावी ग्रन्थियों से निकलते हैं । हर्मोन्स अन्तःस्रावी ग्रन्थियों द्वारा स्रवित होने वाला स्राव है जो रुधिर द्वारा शरीर के विभिन्न भागों में पहुँचकर उस अंगों के कार्यों को प्रभावित करता है। इसमें मुख्यत: अमीनो अम्लों, इन्सुलिन इत्यादि का उल्लेख कर सकते हैं।
(c) हमारे आहार में खनिजों का महत्व बताइये?
(c) हमारे आहार में खनिजों का महत्व :-
सन्तुलित आहार के अन्तर्गत खनिज तत्वों का विशेष महत्व है, प्रतिदिन सामान्य मनुष्य को 20-30 ग्राम खनिज लवणों की आवश्यकता होती है । प्रमुख खनिज लवण इस प्रकार हैं-कैल्सियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम तथा सोडियम आदि ।
प्रश्न 10- निम्नलिखित शहरों में से प्रत्येक के मुख्य उद्योग का नाम लिखिये ?
(a) पिम्परी
(b) राँची
(c) डिग्बोई
(d) बंगलूरू
(e) सिन्द्री
(f) राणा प्रताप सागर
(g) कोरबा
(h) सिंहभूमि
(i) नेपानगर
(i) खेतड़ी
(k) वाराणसी
(I) कटनी
(m) कानपुर
(n) फिरोजाबाद
उत्तर-
शहर उद्योग
(a) पिम्परी एण्टीबायोटिक्स
(b) राँची कोयला
(c) डिग्बोई खनिज तेल
(d ) बंगलूरू इलेक्ट्रानिक्स के सामान
(e) सिन्द्री उर्वरक उद्योग
(f) राणा प्रताप सागर जल विद्युत परियोजना
(g) कोरबा एल्युमिनियम
(h) सिंहभूमि लौह अयस्क
(i) नेपा नगर कागज
(j) खेतड़ी ताँबा
(k) वाराणसी साद्री, सूतीवस्त्र
(l) कटनी सीमेण्ट
(m) कानपुर चमड़ा, सूती वस्त्र
(n) फिरोजाबाद काँच के सामान (चूड़ी उद्योग)
प्रश्न 11- निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के ऐतिहासिक महत्व पर तीन लाइन की टिप्पणी लिखिये?
(a) ऋग्वेद
(b) समुद्र गुप्त
(c) दीन-ए-इलाही
(d) शिवाजी
(e) 1856
(f) लार्ड रिपन
(g) राजाराम मोहन राय
(h) प्रान्तीय स्वायत्तता (1935)
(i) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर-
(a) ॠग्वेद :-
ऋग्वेद वेदों में सर्वाधिक प्राचीन वेद है। ऋग्वेद से आर्यों की राजनीतिक प्रणाली एवं इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त होती है। ऋग्वेद में कुल दस मण्डल हैं तथा इसमें कुल सूक्तों की संख्या 1017 है जिसमें बाद में 11 बालखिल्य सूक्तों को परिशिष्ट के रूप में जोड़कर सूक्तों की संख्या 1028 कर दी गयी है
(b) समुद्र गुप्त :-
समुद्रगुप्त, चन्द्र गुप्त प्रथम का पुत्र था । इसने लिच्छवयः दौद्वित्र की उपाधि धारण की । प्रयाग प्रशस्ति से जानकारी मिलती है कि समुद्र गुप्त एक साम्राज्यवादी शासक था । समुद्र विजेता के साथ-साथ कवि, संगीतज्ञ और विद्या का संरक्षक भी था । इसे भारत का नेपोलियन भी कहा गया।
(c) दीन-ए-इलाही :-
मुगल सम्राट अकबर ने 1582 ई० में दीन-ए-इलाही या दैवी एकेश्वरवाद नामक धर्म चलाया जो सभी धर्मों का सार था । इस धर्म के अन्तर्गत मदिरा पीना, माँस खाना तथा वृद्ध महिला या कम उम्र की लड़कियों से शादी करना प्रतिबन्धित था । इस धर्म में मात्र एक हिन्दू बीरबल ही था तथा प्रधान पुरोहित अबुल फजल था ।
(d) शिवाजी :-
शिवाजी ने मुगल शासक औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति का विरोध किया और 'हिन्दू बादशाही' एवं हिन्दूत्व धर्मोद्धारक की उपाधि ग्रहण कर हिन्दू राज्य की स्थापना का प्रयास किया। शिवाजी विजेता के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी थे।
(e) 1856 :-
1856 ई० में अवध पर कुशासन का आरोप लगाकर लखनऊ के रेजीडेण्ट आउट्रम ने अवध का विलय अंग्रेजी साम्राज्य में करवा दिया। 1856 ई० में ही भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किये गये तथा कलकत्ता में इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की गयी।
(f) लार्ड रिपन :-
लार्ड रिपन का कार्यकाल (1880-1884 ई०) तक रहा। रिपन ने 1882 ई० में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्त कर दिया। इसके सुधार कार्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य स्थानीय स्वशासन की शुरुआत था। रिपन के समय में चर्चित 'ईल्बर्ट बिल' प्रस्तुत किया गया। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने रिपन को भारत के उद्धारक की संज्ञा दी।
(g) राजा राम मोहन राय :-
राजा राम मोहन राय नव जागरण के अग्रदूत माने जाते हैं । इन्होंने 1828 ई० में ब्रह्म समाज की स्थापना किया तथा हिन्दू धर्म के प्रथम धर्म सुधार आन्दोलन की शुरुआत की । राजाराम मोहन राय ने तत्कालीन हिन्दू समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे- सती प्रथा, बहुविवाह, जातिवाद, अस्पृस्यता आदि को समाप्त करने का प्रयत्न किया।
(h) प्रान्तीय स्वायतता, 1935 :-
भारत सरकार अधिनियम, 1936 के द्वारा प्रान्तों में द्वैध शासन समाप्त कर प्रान्तीय स्वायतता की व्यवस्था की गयी। प्रान्तीय विधान मण्डलों का विस्तार किया गया । प्रान्तों में 11 में से 6 विधान मण्डलों में दो सदनों की व्यवस्था की गयी। प्रान्तों में मताधिकार का प्रयोग किया गया।
(i) भारत छोड़ो आन्दोलन :-
भारत छोड़ो आन्दोलन इसे अगस्त क्रान्ति भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की महत्वपूर्ण लड़ाई था जिसमें गाँधी ने 'करो या मरो' का नारा दिया था। इस आन्दोलन के दौरान जापान के बढ़ते हुए प्रभुत्व को देखकर 5 जुलाई, 1942 को गाँधी जी ने कहा 'अंग्रेजों ! भारत को जापान के लिए मत छोड़ो बल्कि भारत को भारतीयों के लिए व्यवस्थित रूप से छोड़ जाओं ।'
%20-%20Copy.webp)
Comments
Post a Comment