भारतीय दण्ड संहिता, धारा 21
लोक सेवक
भारतीय
दण्ड
संहिता
की
धारा
21 के
अन्तर्गत
लोक
सेवक
माना
गया
है:-
➽ प्रत्येक
न्यायाधीश,
➽ न्यायालय
का
प्रत्येक
अधिकारी,
➽ किसी न्यायालय
या
लोक
सेवक
की
सहायता
करने
वाला
प्रत्येक
जूरी
सदस्य,
पंचायत
का
सदस्य,
➽ प्रत्येक
ऐसा
व्यक्ति
जिसे
न्यायालय
या
अन्य
सक्षम
लोक
प्राधिकारी
द्वारा
कोई
मामला
या
रिपोर्ट
के
लिए
निर्देशित
किया
गया
हो,
➽ अपराधों
का
निवारण
करने,
अपराधों
की
सूचना
देने
अथवा
अपराधियों
को
न्याय
के
लिए
प्रस्तुत
करने
या
लोक
के
स्वास्थ्य,
या
सुविधा
की
संरक्षा
करने
के
लिए
कर्त्तव्यबद्ध
सरकार
का
प्रत्येक
अधिकारी,
➽ भारत की
सेना,
नौसेना
या
वायु
सेना
का
प्रत्येक
आयुक्त
आफिसर,
➽ सरकार की
ओर
से
सम्पत्ति
से
व्यवहार
करने,
दस्तावेज
अधिप्रमाणीकृत
करने,
राजस्व
आदेशिका
का
निष्पादन
करने
आदि
के
लिए
कर्त्तव्यबद्ध
अधिकारी,
➽किसी ग्राम,
नगर
या
जिले
के
किसी
धर्मनिरपेक्ष
सामान्य
प्रयोजन
के
लिए
सम्पत्ति
से
व्यवहार
करने,
दस्तावेज
अधिप्रमाणित
करने
आदि
के
लिए
कर्त्तव्यबद्ध
अधिकारी,
➽ निर्वाचक
नामावली
तैयार
करने,
प्रकाशित
करने,
बनाये
रखने,
पुनरीक्षित
करने
आदि
के
लिए
सशक्त
व्यक्ति,
➽ऐसा प्रत्येक
व्यक्ति
को
सरकार
की
सेवा
में
हो
या
सरकार
से
वेतन
प्राप्त
करता
हो
या
किसी
लोक
कर्तव्य
के
पालन
के
लिए
सरकार
से
फीस,
कमीशन
या
पारिश्रमिक
पाता
हो।
Public Servant
Deemed to be a public servant under section 21 of the Indian Penal Code
➽ Every judge
➽ Every officer of the court
➽ Every member of a jury, a member of a Panchayat,
assisting any court or public servant
➽ Every person to whom any matter or report is
referred to by a court or other competent public authority
➽ Every officer of the Government duty-bound to prevent
offenses, to report offenses or to produce criminals for justice, or to protect
the health, or convenience of the public
➽ Every a commissioned officer of the army, navy or the air force of India
➽ Officers duty-bound to deal with property,
authenticate documents, execute revenue processes, etc., on behalf of the
government.
➽ Officers duty-bound to deal with property,
authenticate documents, etc. for any secular the general purpose of any
village, town, or district.
➽ Persons empowered to prepare, publish, maintain,
revise electoral rolls, etc.
➽ Every such person is in the service of the
Government or receives a salary from the Government or receives a fee, the commission, or remuneration from the Government for the performance of any
public duty.
*******
प्रश्न आपके (Your Question)
प्रश्न का उत्तर "हाँ" या "नहीं" या कम शब्दों में
नोट:- हो सकता है आप हमारे प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट न हों, आप अन्य विशेषज्ञों से सुझाव ले सकते हैं। धन्यवाद
प्रश्न:- पूरे देश के राज्यों में योगदान दे रहे स्वयंसेवक होमगार्ड लोकसेवक कानून के तहत है या नही जानकारी चाहिए क्या गूगल के पास जानकारी है तो बताये जय हिंद?
उत्तर:- नहीं
प्रश्न:- क्या नोटरी लोक सेवक होता है?
उत्तर:- हाँ
प्रश्न:- न्यायालय का कर्मचारी लोक सेवक है या नहीं
उत्तर:- हाँ
प्रश्न:- गैर लोक सेवक का मतलब
उत्तर:- जो लोक सेवक नही है
प्रश्न:- लोक निर्माण विभाग के मैनुअल के अनुसार को शासकीय सेवक अपने सगे सम्बन्धी के कार्यो का मूल्यांकन और माप दर्ज नही कर सकता
उत्तर:- सही है
प्रश्न:- ऐसी कोई मीनिंग जिसमें कहा गया है कि किसी लोक सेवक के सेवानिवृत्ति के 4साल बाद सतर्कताजांच नहीं हो सकती
उत्तर:- जांच हो सकती है

Comments
Post a Comment