अखिल भारतीय बार परीक्षा

अखिल-भारतीय-बार-परीक्षा-All-India-Bar-Examination-AIBE-L&BWR



अखिल भारतीय बार परीक्षा "राष्ट्रीय स्तर" की परीक्षा है। यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित किया जाता है। AIBE कानूनी व्यवसायों में "अभ्यास का प्रमाण पत्र" (Certificate of Practice) प्राप्त करने के लिए योग्यता परीक्षा है। AIBE EXAM के परिणाम के आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।


भारतीय विधिज्ञ परिषद् ने वर्ष 2010 एवं आगे के लिये सभी विधि स्नातकों के लिये अखिल भारतीय बार परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। इस परीक्षा का उद्देश्य भारत में विधि व्यवसाय करने के लिये न्यूनतम मानक निर्धारित करना है। भारतीय विधिज्ञ परिषद् ने कहा है बार परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न विभिन्न विषयों से शामिल किये जायेंगे।


परीक्षा में दो तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे।  


➤ जिसमें वस्तुनिष्ठ और सिद्धान्त पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल है। 


➤ परीक्षा का समय 3 घण्टे 30 मिनट निर्धारित किया गया है।


विधि स्नातकों को विधि व्यवसाय करने के लिये अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।


परीक्षा में शामिल विषयों की सूची 


➤ भारत का संविधान

➤ प्रशासनिक कानून

➤ वैकल्पिक विवाद समाधान

➤ मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996

➤ नागरिक प्रक्रिया संहिता, 1908

➤ आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973

➤ कंपनी अधिनियम, 2013

➤ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986

➤ सायबर कानून

➤ पर्यावरण कानून

➤ आयकर अधिनियम, 1961

➤ भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम 1872

➤ भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872

➤ भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

➤ भारतीय परिवार कानून

➤ भारतीय दंड संहिता

➤ औद्योगिक, श्रम और सामान्य कानून

➤ बौद्धिक संपदा कानून

➤ भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894

➤ नुकसान के नियम (अपकृत्य विधि)

➤ मोटर वाहन अधिनियम, 1988

➤ परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881

➤ पेशेवर नैतिकता के मामले पेशेवर कानून

➤ संपत्ति कानून

➤ जनहित याचिका 

➤ विशिष्ट राहत अधिनियम, 1963


इसके लिए यह वीडियो देख सकते है 

👇






******* 

What is the All India Bar Examination? 


The All India Bar Examination is a "national level" examination. It is organized by the Bar Council of India (BCI). AIBE is a qualification test for obtaining a "Certificate of Practice" in legal professions. Based on the result of AIBE EXAM, this certificate is awarded to qualified candidates.

 

The Council of Law Council of India has made the All India Bar Examination mandatory for all law graduates for the year 2010 and onwards. The objective of this examination is to set the minimum standards for doing law business in India. Council of Law of India has said that 100 objective-type questions will be included in the Bar Examination from different subjects.

 

Two types of questions will be asked in the exam.

 

Which consists of objective and objective questions based on objective and theory.

 

Exam time has been fixed at 3 hours 30 minutes.

 

Law graduates are required to pass the All India Bar Examination in order to pursue legal profession.

 

List of subjects covered in the exam


➤ The constitution of India

➤ Administrative law

➤ Alternative dispute resolution

➤ Arbitration and conciliation Act, 1996

➤ Code of civil procedure, 1908

➤ Criminal procedure code, 1973

➤ Companies Act, 2013

➤ Consumer Protection Act, 1986

➤ Cyberlaw

➤ Environmental law

➤ Income-tax Act, 1961

➤ Indian Christian Marriage Act 1872

➤ Indian contract act, 1872

➤ Indian evidence act, 1872

➤ Indian family law

➤ Indian penal code

➤ Industrial, Labor, and General Law

➤ Intellectual Property Law

➤ Land acquisition act, 1894

➤ Law of tort

➤ The Motor Vehicles Act, 1988

➤ Negotiable Instruments Act 1881

➤ Cases of professional ethics Professional Laws

➤ Property Law

➤ Public interest litigation

➤ Specific Relief Act, 1963

 

 ******* 


Comments

Popular posts from this blog

कानून के छात्रों के लिए मूट कोर्ट

पारा विधिक स्वयं सेवक

बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा || अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) || सामान्य ज्ञान हल प्रश्न-पत्र

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान खण्ड "अ"