बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा || अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) || सामान्य ज्ञान हल प्रश्न-पत्र
01. निम्नलिखित पुस्तकों में से किन्हीं दस लेखकों के नाम लिखिये? (a) पावर्टी एण्ड ब्रिटिश रूल इन इण्डिया (b) एयर पोर्ट (c) मेघदूत (d) विनय पत्रिका (e) राजतरंगणी (f) फ्रीडम एट मिडनाइट (g) रोजेज इन दिसम्बर (h) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स (i) गाँधी एण्ड स्टालिन (j) मैन एण्ड सुपर मैन (k) इण्डिका (l) द ग्रेट ट्रेजडी उत्तर- पुस्तक लेखक (a) पॉवर्ती एण्ड ब्रिटिश रूल इन इण्डिया दादाभाई नौरोजी (b) एअर पोर्ट आर्थर हैली (c) मेघदूत कालिदास (d) विनय पत्रिका ...